हर‍िमोहन म‍िश्रा कोर्ट रोड जामताड़ा, कांग्रेस पार्टी के ज‍िला अध्‍यक्ष पद एवं कांग्रेस पार्टी की प्राथम‍िक सदस्‍यता से त्‍यागपत्र देता हूं। त्‍यागपत्र देने का मुख्‍य कारण न‍िम्‍नल‍िख‍ित है

Spread the love


1 जामताड़ा के माननीय व‍िधायक इरफान अंसारी का व्‍यवहार संगठन के प्रत‍ि उदासीन एवं नकारात्‍मक रहा है। लंबे समय के बाद हमने संगठन को धारदार बनाने का भरपूर प्रयास क‍िया और बनाया भी, लेक‍िन व‍िधायक जी के कारण संगठन को हमेशा कमजोर और तोड़ने का काम क‍िया गया। व‍िधायक जी एवं उनके प‍िता की ये हमेशा कोश‍िश रहती है क‍ि संगठन और संगठन के कार्यकर्ता उनके इर्द-ग‍िर्द ही घूमें।
2 ज‍िला संगठन को कुछ समझते ही नहीं हैं और पदाध‍िकार‍ियों को भी कोई तरजीह नहीं देते हैं। वे पार्टी में खुद को ही सर्वेसर्वा मानते हैं।
3 जामताड़ा ज‍िला में पार्टी व‍िधायक जी के चमचों और चाटुकारों से भरा हुआ है। जामताड़ा समेत पूरे संथाल परगना में जो आज पार्टी की दुर्दशा है, वह पूर्णरूप से इरफान अंसारी एवं फुरकान अंसारी की देन है।
4 जामताड़ा और संथालपरगना में पार्टी के संगठन को बर्बाद करने का श्रेय इन्‍हीं प‍िता- पुत्र को जाता है।
5 जामाताड़ा व‍िधायक जी जैसे पार्टी के गद्दार ज‍िन्‍होंने आये द‍िन पार्टी के गद्दारी और पार्टी को रसातल में ले जाने का कार्य क‍िया है, प‍िछले द‍िनों कोलकाता कैश कांड इसका उदाहरण है।
6 पार्टी से गद्दारी करना और धोखेबाजी करना इनकी फ‍ितरत है। ऐसे गद्दार व‍िधायक को पार्टी में फ‍िर से शाम‍िल करना पार्टी के ल‍िए ह‍ितकर नहीं है। इससे कार्यकर्ताओं का मनोबल भी ग‍िरता है।
7 वर्तमान पर‍िस्‍थ‍ित‍ि में डॉक्‍टर इरफान अंसारी जी खुद व‍िधायक हैं, जामाताड़ा का सारा ठेका का काम भाई करता है। प‍िताजी दलाली का काम करते हैं।
8 व‍िधायक फंड और तालाब, कुआं में कार्यकर्ताओं से 30 से 40 प्रत‍िशत कमीशन वसूला जाता है।
आपको अवगत करा दूं क‍ि ज‍िला कमेटी, प्रखंड अध्‍यक्ष और मंडलों के अध्‍यक्ष भी अपने पद और पार्टी की सदस्‍यता से इस्‍तीफा दे रहे हैं।
इस्‍तीफा देनेवालों के नाम न‍िम्‍नल‍िखत हैं-
1 मुस्‍तफा अंसारी- ज‍िला उपाध्‍यक्ष
2 व‍िमल कुमार भैया- ज‍िला महासचिव
3 बेबी पासवान- महिला ज‍िलाध्‍यक्ष
4 व‍िक्रांत स‍िंह – एनएसयूआइ ज‍िलाध्‍यक्ष
5 तारकेश्‍वर स‍िंह- प्रखंड अध्‍यक्ष, नारायणपुर
6 असलम अंसारी- प्रखंड अध्‍यक्ष, जामताड़ा
7 युवराज स‍िंह – प्रखंड उपाध्‍यक्ष, नारायणपुर
8 व‍िवेका रंजन स‍िंह- मंडल अध्‍यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *