सकारात्मक सोच और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को संकल्पित है आजसू – चंद्रगुप्त सिंह

Spread the love

बिरसानगर मंडल समिति का गठन सह मिलन समारोह विश्वकर्मा मैदान बिरसानगर स्थित जोन नंबर 4 में हुई ,
कार्यक्रम में बतौर अतिथि चंद्रगुप्त सिंह ने कहा की राज्य के विकास के लिए सकारात्मक सोच की आवश्यकता है उन्ही सोच और विचार से आजसू पार्टी क्षेत्र में मजबूती से आगे बढ़ रही है,साथ ही पार्टी में शामिल होने वाले सभी युवाओं और महिलाओं को पार्टी नीति सिद्धांत के साथ पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे , साथ ही बिरसा नगर मंडल कमिटी इस प्रकार है
अध्यक्ष – धर्मा लोहार
सचिव – विकास सिंह
कार्यकारी अध्यक्ष – विवेक सिंह
उपाध्यक्ष – सुप्रियो बनर्जी, श्याम बोपाई, महेंद्र प्रमाणिक, अशोक मुखी,मिंटू मुखी,
कोषाध्यक्ष – राहुल गौंडर
संगठन सचिव – संजय मुखी, दीपक कुमार
सह कोषाध्यक्ष – लॉरेंस गोशवामी
प्रवक्ता – योगेश कुमार पांडेय
सह सचिव – माधव गोराई,अजय गोराई,राजू गोराई,विशाल प्रमाणिक
मंडल कार्यसमिति सदस्य -भूषण मुखी, अभिषेक मिंझ, वित्तम कुमार, रिक्की हेमब्रम

झामुमो छोड़ कर आजसू पार्टी में शामिल होने वाले इस प्रकार है प्रेम कुमार मिश्रा, चंदन कुमार पांडेय, आर्यन कुमार, राहुल कुमार मिश्रा, सागर सामंतो, अमनदीप सिंह, युवराज प्रसाद, पंकज गिल, शिवम कुमार बेरा, आयुश कुमार अपने अपने समर्थको संग पार्टी की सदस्यता लिए
वही कांग्रेस छोड़ कर आजसू पार्टी में शामिल हुए मुख्य रूप से मनीष कुमार पांडेय सुमित कुमार, दीपक लोहार, आदित्य लोहार, विशाल पाल, रौशन लोहार, बुलेट लोहार, रोबिन लोहार, घनश्याम बारला, मधुसूदन बारला, रोहित लम्हे, अनिल लम्हे, डायमंड जानसन,
तो झामुमो महिला समित से रश्मि लोहार, के नेतृत्व में बाबी लोहार, पदमा कर्मकार, जिया कर्मकार, जया कर्मकार, सोभा कर्मकार, सारा कर्मकार, काव्य लोहार, कौशल्या कर्मकार,सुनीता लोहार, सीता लोहार, मधु लोहार, ,चंचला लोहार, कमला लोहार, पार्वती लोहार, समेत सैकड़ों युवाओं संग महिलाओ ने पार्टी में सदस्यता लिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *