वैसे हर वर्ष यूनियन के द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जाता है, इस वर्ष भी इसका आयोजन किया गया जहाँ तक़रीबन 2 हजार यूनिट रक्त एकत्र किया गया, मौके पर टाटा मोटर्स प्रबंधन के कई अधिकारी समेत यूनियन के अध्यक्ष, महासचिव एवं तमाम यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे, कार्यक्रम की शुरुवात संस्थापक जे. एन. टाटा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई है, मौजूद अतिथियों ने तमाम रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया, यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा की हम अपने संस्थापक कों मानव सेवा के माध्यम से श्रद्धांजलि दे रहे हैं,उन्होंने कहा की रक्तदान कों महादान की उपाधि दी गई है, आज संस्थापक जे. एन. टाटा के सपनो कों यूनियन आगे लेकर चल रहीं है जिसमे मानव सेवा कों सर्वोपरी रखकर कार्य किया जा रहा है.