गौरतलब हो की विगत 1 फ़रवरी कों पाण्डेय घाट स्थित चौधरी होटल के सामने अज्ञात मोटरसाईकल सवार अपराधियों ने टकलू लोहार की गोली मारकर हत्या कर दी थी, इस घटना मे उसका एक साथी बानेश्वर नामता उर्फ़ मानस गोली लगने से घायल हो गया था, घटना के अनुसन्धान के क्रम मे पुलिस के द्वारा पूर्व मे भुइयाँडीह आदर्श नगर निवासी सुजल बहादुर उर्फ़ बोटे और भुइयाँडीह इंद्रानगर निवासी मुन्ना अधिकारी कों गिरफ्तार कर जेल भेज दी है, बुधवार कों जिले के एसएसपी किशोर कौशल ने बताया की घटना मे शामिल दो और अपराधकर्मी कों गिरफ्तार किया गया है जिसमे एक शूटर परसुडीह नामोटोला निवासी सौरव यादव उर्फ़ साहिल यादव तथा क़दमा उलियान निवासी रघुनाथ मन्ना उर्फ़ रघु कों गिरफ्तार किया गया है, इनके पास से एक देशी कट्टा, एक कारतूस तथा दो मोबाइल भी बरामद किया है, इनकी गिरफ़्तारी एमजीएम थाना अंतर्गत मुखियाडांगा से की गई है, घटना मे अपराधकर्मी रघुनाथ मन्ना की पहचान षड्यंत्रकारी के रूप मे की गई है जबकि सौरव ने गोली चलाई थी. दोनों गिरफ्तार आरोपियों का पूर्व मे भी आपराधिक इतिहास रहा है, और जेल भी जा चुके है.