इस दौरान बिस्टुपुर रीगल मैदान से विशाल शोभा यात्रा निकाली गई जो माइकल जॉन सभागार मे पहूंचकर सभा मे तब्दील हो गई.
सभा मे बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे राज्य के मंत्री बन्ना गुप्ता शामिल हुए, जहाँ उन्होंने मंच के प्रयासों की भूरी भूरी प्रशंशा की साथ ही तमाम अभिभावकों से छात्रों के बेहतर और उच्च शिक्षा पर जोर देने कों बातें भी कही, बता दें मंच के द्वारा हर वर्ष इसका आयोजन किया जाता है, बातचीत के क्रम मे मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा की जिस प्रकार संत गाडगे ने अपने जीवनकाल मे शिक्षा कों सर्वोपरी मानते हुए समाज कों अपना जीवन समर्पित कर दिया, उ के आदर्श और विचार कों हमें अपने जीवन मे उतारने की जरुरत है ताकि हमारा देश सत प्रतिशत शिक्षित हो सके, वहीँ मंच की अध्यक्ष शारदा देवी ने कहा की हर वर्ष संत गाडगे जयंती कों मंच जरूरतमंद छात्रों के साथ मनाता है, मंच का मानना है की जरूरतमंद छात्रों कों शिक्षा प्रदान किया जाये ताकि उनका भविष्य उज्जवल हो, इस मौके पर 150 ग्रामीण छात्रों के बिच पाठ्य सामग्री भी वितरित किये गए.