यह कार्रवाई पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के विवेकानंद चौक के पास किया है…गिरफ्तार लॉटरी माफिया का नाम फेकारुल शेख और हासिद अंसारी है…दोनो मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मनीरामपुर गांव का रहने वाला है…एसडीपीओ प्रदीप उरांव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है…एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि विवेकानद चौक के पास बाइक में दो लोग अवैध लॉटरी ले जा रहा है…पुलिस ने जब दोनो को पकड़ा तो एक थैला में 70 लाख रुपये और उनके पास से कुछ नकद भी बरामद हुआ है…पुलिस ने अवैध लॉटरी को जब्त कर दोनो को गिरफ्तार भी किया…इसके अलावे बाइक को भी जब्त किया है…एसडीपीओ ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी से पूछताछ किया जा रहा है उन्होंने कहा कि इसमें संलिप्त लोगों को किसी भी कीमत में बक्सा नहीं जाएगा… उन्होंने कहा कि लॉटरी अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा…
एसडीपीओ ने जानकारी दिया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोगों के द्वारा अवैध रूप से लॉटरी का कारोबार किया जा रहा है…और अवैध लॉटरी मोटरसाइकिल में ले जाने की तैयारी है और इसी को लेकर वाहन चेकिंग प्रारंभ किया गया…इसी क्रम में देखा गया कि लाल रंग का एक मोटरसाइकिल आ रहा है और वाहन चेकिंग देखकर मोटरसाइकिल घूमाकर भागने लगा…और गश्ती टीम ने विवेकानंद चौक के पास से मोटरसाइकिल को पड़कर उसमें बैठे फेकारूल शेख और हासिद अंसारी दोनों मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनीरामपुर गांव के रहने वाले हैं…और उनके पास से मिले एक थैला की जब जांच की गई तो उसमें लगभग 70 लख रुपए के लॉटरी बरामद हुई…