मौक़े पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के कुलपति तपन कुमार शांडयीलय ने कहा कि आज का दिन श्याम प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी के लिए स्वर्णिम दिन है
आज के दिन क़रीब 4000 छत्रों को डिग्री देने का काम कर रहे है
वही गोल्ड मेडलिस्ट छत्रों में काफ़ी उत्साह था गोल्ड मेडलिस्ट छत्रों का कहना था कि बहुत ही मेहनत करने के बाद आज हमे गोल्ड मेडल मिला है …