
भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने और नक्सल इलाके में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस उन इलाकों में पहुंचकर ग्रामीणों के साथ सामंजस्य स्थापित कर रही है। इसी क्रम में जिले के एसएसपी एचपी जनार्दनन ग्रामीण एसपी कुलदीप चौधरी व अन्य पुलिस बल के साथ अति नक्सल प्रभावित इलाका मनियाडीह थाना क्षेत्र के नवादा गांव पहुंचे। एसएसपी और एसपी समेत अन्य पुलिस जवान बाइक पर सवार होकर इलाके भ्रमण किया। लोगों को वोटिंग के लिए प्रोत्साहित कर उनसे वोट करने की अपील की। ग्रामीणों को निर्भय होकर लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होकर देश को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। ग्रामीणों के बच्चों के साथ एसएसपी ने बातचीत की।कई तरह के सवाल एसएसपी ने बच्चों से पूछें। उन्होंने बच्चों के बीच मिठाई,चॉकलेट और खेल सामाग्री का वितरण किया।इसके साथ उन्होंने बच्चों को पढ़ने पढ़ने के लिए प्रेरित किया।