भागते बैल को रोकने के लिए उसके पीछे दौड़ना 28 साल के गुलाम अंसारी के लिए मौत साबित हुआ।

Spread the love

कुएं में डूबने से बैल व्यापारी की मौत
लोहरदगा


लोहरदगा के निरहू गांव से आज तड़के बैलों को लेकर कृषि मार्केट साप्ताहिक बाजार में बेचे आ रहे यासीन अंसारी के पुत्र गुलाम अंसारी की बदला नवा टोली में कुएं में डूबने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार गुलाम अंसारी जब बैलों को लेकर बाजार आ रहा था तो उसके बैल इधर-उधर दौड़ने लगे। उन्हें रोकने के लिए वह भी उनके पीछे दौड़ा। इसी दौरान बिना मुंडेर के कुएं को गुलाम देख नहीं पाया और कुएं में गिर गया।
इसके पहले की लोगों को घटना की खबर हो पाती उसकी मौत हो चुकी थी।
सेन्हा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया। घर का कमाऊ सदस्य होने के कारण गुलाम की मौत से उसके परिवार पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *