
श्री राम भक्ति🙏🚩🙏
जमशेदपुर , आज दिनांक 22 फरवरी अयोध्या धाम के दर्शन नगर स्टेशन से प्रातः 21 फरवरी को चली 1383 राम भक्तों की टोली स्पेशल आस्था ट्रेन से टाटानगर स्टेशन रात्रि 1:30 बजे पहुंची ,, सुबोध झा
प्रभु श्री राम मंदिर अयोध्या धाम दर्शन यात्रा के संयोजक सुबोध झा ने कहा अयोध्या *धाम में प्रभु श्री राम के भाव्य मंदिर का दर्शन करने जमशेदपुर से आए जिला भाजपा अध्यक्ष सुधांशु ओझा, पूर्व विधायक मेनका सरदार,सुबोध झा संयोजक *समेत 1383 राम भक्तो की टोली माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कर कमलो द्वारा चलाए* जा रहे स्पेशल आस्था ट्रेन से दर्शन कर वापस रात्रि 1:30 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंचे,, जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने कहा सभी राम भक्त राम लाल का दर्शन कर खुशी जाहिर किये और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का सराहना किया सुधांशु ओझा ने कहा अयोध्या धाम दर्शन यात्रा के संयोजक सुबोध झा एवं उनके टीम के सह संयोजक मनजीत सिंह समेत 20 बोगी प्रमुख ने अच्छी तरह से अपनी जवाब देही के तहत भोजन की व्यवस्था, पुरुष एवं महिलाओं को रहने के लिए अलग-अलग स्थान पर उत्तम व्यवस्था कराने राम भक्तों को रामलाल के मंदिर का दर्शन करने के बाद सभी लोगों को अयोध्या धाम के दर्शन नगर स्टेशन पर प्रातः 4:00 बजे से लगकर अयोध्या टेंट नगर से 7 किलोमीटर दूर दर्शन नगर स्टेशन तक 1383 राम भक्तों को 120 बसो के माध्यम से पहुंचा कर प्रातः8:00 बजे ट्रेन में बैठाने कायोगदान बहुत ही सराहनीय है , सुबोध झा संयोजक अयोध्या धाम दर्शन यात्रा ने कहा सभी बोगी प्रमुख अपने-अपने बोगी में भजन कीर्तन का कार्यक्रम कर पूरे ट्रेन को राम में बना दिया,
नोट:-23 फरवरी से स्पेशल आस्था ट्रेन में बुकिंग नहीं लिया जाएगा संयोजक सुबोध झा
=================
सुबोध झा अयोध्या धाम दर्शन यात्रा के संयोजक सह जिला भाजपा नेता ने कहा अयोध्या धाम दर्शन यात्रा के झारखंड प्रदेश के संयोजक बब्बन गुप्ता जी ने कहा है कि अयोध्या दर्शन यात्रा के लिए स्पेशल आस्था ट्रेन 4 मार्च को जाएगी या 5 मार्च को जाएगी और कौन सी स्टेशन से जाएगी,, टाटानगर से, बहरागोड़ा से, घाटशिला से,, पश्चिमी सिंहभूम सरायकेला से, स्पष्ट जवाब आने तक बुकिंग न ले,,
सुबोध झा ने कहा 5 मार्च को अयोध्या दर्शन यात्रा के लिए 19 फरवरी से पहले से ही 371 राम भक्तों का पहले से शुल्क जमा है,, आगे आदेश आने तक किसी भी प्रकार का अयोध्या दर्शन यात्रा के लिए1300 रुपए का शुल्क जमा जिला भाजपा कार्यालय में नहीं लिया जाएगा!
, सुबोध झा ने कहा अयोध्या धाम दर्शन यात्रा के प्रदेश संयोजक बब्बान गुप्ता जी का मार्गदर्शन हर प्रकार से प्राप्त हुआ जो बहुत ही सरानिया योगदन समय समय पर प्राप्त होता रहा है , बबन गुप्ता जी को भी बहुत-बहुत धनयवाद,🙏
सुबोध झा ने कहा रात्रि 1:30 बजे सभी राम भक्त स्पेशल आस्था ट्रेन से टाटानगर स्टेशन पहुंचे,,
=================
जमशेदपुर के मानगो, डिमना, उलीडी, मांगो सोनारी, सीताराम डेरा, गोविंदपुर,गदरा बागबेड़ा,जुगसलाई,आदित्यपुर, पोटका, पटमदा, कदमा,बिस्टुपुर,बर्मा माइन्स के राम भक्त रात्रि में ही अपने अपने निवास स्थान को प्रस्थान कर गए,,
==================
सुबोध झा ने बताया कि 105 राम भक्त घाटशिला और चाकुलिया के थे जो लोग 3:30 बजे लोकल ट्रेन पकड़ कर घाटशिला और चाकुलिया प्रस्थान कर गए,, झा ने बताया 73 राम भक्त पटमदा बोडाम, और पोटका से टाटानगर स्टेशन पर रुक कर रात्रि विश्राम किया,5:30 बजे सभी राम भक्त अपने-अपने निवास स्थान के लिए प्रस्थान कर गए,,
सुबोध झा को दर्शन कर विभिन्न मंडलों के राम भक्तों द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया,,
सुबोध झा ने कहा सभी राम भक्त प्रभु श्री राम का दर्शन कर बहुत ही खुशी जाहिर किये और भजन कीर्तन कर माताएं बहने और भाइयों ने जमकर झूमे, खुशियां मनाएं और जय श्री राम के नारों के साथ अबकी बार मोदी सरकार और
अबकी बार 400 पार की जय घोष से ट्रेन हो अयोध्या हो या रास्ता हो राम में हो गया
,, राम भक्त अनुशासन में रहे बोगी प्रमुख का बात को मने और सहयोग किया इसके लिए सभी राम भक्तों को साधु बाद,,,
सुबोध झा को यात्रा में सहयोग कर रहे बोगी प्रमुख सर्वश्री मनजीत सिंह, कुसुम पूर्ति, मुद्रता सिंह, सनातन भगत,, मनोज राम, अमरेंद्र पासवान, सुजीत एम्बेसडर, संजीत चौरसिया, विनोद कुमार, राकेश लोधी, निरंजन मिश्रा, लक्ष्मण प्रसाद राय, सुशील पांडे, सूरज कुमार सिंह, हलदर दास, विकास चंद्र, मंटू चरण दत्त, निरंजन रजक, नवीन कुमार शर्मा, कन्हैया लाल सावा, राजेश्वर प्रजापति, रीता मिश्रा जी का विशेष योगदान रहा और उनका सहयोग प्राप्त रहा