अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री याग्यवल के शुक्ला के नेतृत्व में झारखंड के सभी विश्वविद्यालय और कॉलेज के छात्र भी छात्र हुंकार धरना दे रहे हैं. धरने पर बैठे छात्र विश्वविद्यालय में स्थायी कुलपति की नियुक्ति, समय पर सेशन, राजभवन के पदाधिकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप और झारखंड के विश्वविद्यालय में आउटसोर्सिंग को बंद करने की मांग कर रहे हैं. अभाविप के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वो उग्र आंदोलन करेंगे. कहा कि हम लोगों ने कई बार राज्यपाल के सामने अपनी समस्या रखने की लिए राजभवन से समय मांगा. लेकिन उन्हें समय नहीं दिया जा रहा है.