चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) विस्थापित मुक्ति वाहिनी एवं गांव गणराज्य लोक समिति ने संयुक्त रूप से भारत के महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू के नाम चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी को अपने विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में भारत के साधारण जनमानस के हित में बने कानून को लागू करने एवं समय अनुसार अप्रासंगिक कानुनों को समाप्त करने का मांग किया गया है। इसमें वनाधिकार अधिनियम के कमजोरियों को रोकने तथा वन अधिकार अधिनियम 2006 को सख्ती से लागू कराना सहित कई अन्य मांग सामिल है। इस मौके पर श्यामल श्यामल मार्डी, नारायण गोप, कार्तिक महतो, रवि हांसदा, भैरव गोप, भजन गोप सहित कई लोग उपस्थित थे।