
आज दिनांक 15/02/24 को चुनाव में दो उम्मीदवार अमित कुमार सिन्हा और हरदीप सिंह के लिए कुल 135 मतदाताओं ने अपना मतदान किया जिसमे 134 वैध वोट और 1 अवैध वोट पड़े। जिसमे अमित कुमार सिन्हा को 56 वोट और हरदीप सिंह को 78 वोट प्राप्त हुए और हरदीप सिंह को विजयी घोषित किया गया। चुनाव संचालन समिति में इंटक प्रतिनिधि के रूप में ई सतीश कुमार, चुनाव अधिकारी विजय कुमार शर्मा, चिदानंद खंडई, दुर्गेश कुमार, सत्यप्रकाश और गौरव के द्वारा चुनाव सम्पन्न हुआ। अध्य्क्ष श्री गुरमीत सिंह और महामंत्री श्री आर के सिंह ने विजयी उम्मीदवार हरदीप सिंह को जीत की बधाई दी।