झारखण्ड राज्य मे जेएसएससी सीजीएल पेपर लिक मामले मे अब राजनितिक पार्टियों व छात्र संगठनों ने मामले मे सीबीआई जाँच की मांग उठाई है, जमशेदपुर मे आजसू पार्टी व छात्र आजसू ने संयुक्त रूप से इससे सम्बंधित एक मांग पत्र राज्य के राजयपाल के नाम जिले के उपायुक्त कों सौंपा है.

Spread the love

बता दें विगत दिनों पेपर लिक का मामला प्रकाश मे आया था जिसके बाद राज्य सरकार ने एसआईटी का गठन किया, छात्र संघ व आजसू पार्टी के अनुसार इस लिक मामले मे अंतरराज्य गिरोह का हाथ हो सकता है साथ ही कथित तौर पर कुछ खास लोग भी इसमें जुड़े हैं, पेपर लिक मामले मे उच्च अधिकारीयों के शामिल होने के बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है, जिस कारण इस मामले मे सीबीआई जाँच की आवश्यकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *