लोहरदगा
लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र अंतर्गत तान गांव में गुप्त सूचना पर कुडू थाना पुलिस की टीम ने एक अपराधी को अवैध हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां अपराधी को मीडिया के सामने लाकर उपरोक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुडू थाना क्षेत्र के तान गांव में एक अपराधी अवैध हथियार के साथ इधर घूम रहा है इस पर कुडू थाना प्रभारी के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन कर आगे की कार्रवाई को लेकर निर्देश दिया गया। कुडू थाना पुलिस की टीम तान गांव पहुंची जिसे देखकर अवैध हथियार व कारतूस साथ घूम रहा अपराधी भागने लगा। जिसे पुलिस की टीम ने काफी दूर तक दौड़ा कर पकड़ा जिसकी पहचान तान गांव निवासी सिल्वेस्टर मिंज के पुत्र सोहदन मिंज के रूप में हुई है इसकी तलाशी लेने पर इसके पास से एक देसी कट्टा व कारतूस बरामद किया गया है।।