भारत जोड़ों न्याय यात्रा में बेरमो विधानसभा के विभिन्न चौक चौराहों पर राहुल गांधी जी का जोरदार अभिनन्दन और स्वागत किया गया.
बेरमो विधायक अनूप सिंह और युवा आयोग के अध्यक्ष कुमार गौरव जी के नेतृत्व में हज़ारों की संख्या में कार्यकर्ता और आम जनता ने राहुल गांधी जी को पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र देकर स्वागत किया. विभिन्न चौक चौराहों पर अलग अलग सामजिक संगठन ने इस यात्रा में शामिल होकर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. साथ ही झारखंड के पारम्परिक गीतों और नृत्य की भी प्रस्तुति की गयी.
जमशेदपुर से कॉंग्रेस नेता सह जिला पार्षद डॉ पारितोष सिंह, युवा कॉंग्रेस के प्रदेश महासचिव संजीव रंजन के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बोकारो, बेरमो और रामगढ़ में इस यात्रा में शामिल हुए. साथ ही राहुल गांधी जी के साथ संगठन के मुद्दो पर भी चर्चा हुआ.
शहर से शामिल होने वालों में वरिष्ठ नेता अशोक चौधरी, पवन तिवारी, नीलेश कुमार, युवा कॉंग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सुशील तिवारी, विजेंद्र साहू, सुशील प्रसाद, विजय कुमार, रोहित पाल, रोहन, सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने इस यात्रा में शामिल होकर इसे सफल बनाया.