पकड़ाए गांजा का बाजार मुल्य डेढ़ लाख रुपये है. टाटानगर आरपीएफ के जवानों ने उसे गुरुवार देर रात संबलेश्वरी एक्सप्रेस से गिरफ्तार किया था. वह संबलेश्वरी एक्सप्रेस से प्लेटफार्म नंबर तीन पर उतरा था. आरपीएफ की उसकी गतिविधि संदिग्ध लगी जिसके बाद उसके सामान की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान टीम ने उसके पास से गांजा बरामद किया. पूछताछ में आस्था ने बतायाकि वह ओड़िशा के सेंथला से गांजा लेकर यूपी जा रहा था. वह गोरखपुर का रहने वाला है. शनिवार को उसे जेल भेज दिया गया.