रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
टाटा सफारी गाड़ी छोड़कर चालक फरार हो गया । घटना बीती रात की है । मृतक दिनेश बांस महली अड़की थाना क्षेत्र के कुजियामा(नोढ़ी) गाँव का निवासी था । परिजनों के अनुसार मृतक दिनेश बांस महली अपनी पत्नी एवं दो बेटियों के साथ राँची में रहकर राजमिस्त्री का काम करता था । अपने बाइक से बुंडू, अपने साढ़ू के घर आया हुआ था । वह साढ़ू के घर से वापस राँची बाइक पर ही लौट रहा था कि टाटा सफ़ारी कार की चपेट में आ गया । बुंडू पुलिस के अनुसार टाटा सफ़ारी का चालक कार को घटना स्थल पर ही छोड़ फ़रार हो गया । टाटा सफ़ारी कार को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है । शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स, राँची भेज दिया गया है । मृतक अपने पीछे अपनी विधवा के अतिरिक्त दो बेटियों ( छः वर्ष एवं तीन वर्ष) को छोड़ गया । घटना की सूचना पाकर बुंडू थाने पहुँची पत्नी एवं परिजनों का रो-रोककर बुरा हाल है ।