नई दिल्ली। असम राइफल्स के एक जवान ने मणिपुर में अपने छह साथियों पर फायरिंग कर खुद को भी गोली मार ली। घटना में उसकी मौत हो गई है। अधिकारियों का दावा है कि इसका राज्य में चल रहे मौजूदा जातीय संघर्ष से कोई लेना-देना नहीं है। पुलिस ने कहा कि यह घटना दक्षिण मणिपुर में म्यांमार सीमा के पास तैनात असम राइफल्स बटालियन में हुई। गोलीबारी की घटना में घायल हुए सभी 6 मणिपुर के बाहर के रहने वाले हैं।
घायल हुए जवानों को तुरंत चुराचांदपुर के अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल सभी घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है।इंस्पेक्टोरेट जनरल असम राइफल्स (IGAR) की ओर से बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बताया गया कि इस घटना में घायल हुए जवान मणिपुर के रहने वाले नहीं थे और इस घटना का मणिपुर में चल रही हिंसा से कोई लेना देना नहीं है।
घटना को लेकर जांच के ऑर्डर भी दे दिए गए हैं।IGAR ने कहा- असम राइफल्स में सभी समुदायों के जवान शामिल हैं और ये मणिपुर में शांति बनाए रखने के लिए एक साथ काम कर रहे हैं।तथ्यों का पता लगाने के लिए घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. असम राइफल्स की सभी बटालियनों में सभी वर्गों के लोग हैं जिसमें मणिपुर के अलग-अलग समुदायों के लोग भी शामिल हैं. मणिपुर में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए समाज के ध्रुवीकरण के बावजूद सभी सुरक्षाकर्मी एक साथ रह रहे हैं और काम कर रहे हैं