बिस्टुपुर स्थित गोपाल मैदान मे इसका आयोजन किया जा रहा है, जहाँ शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र से तक़रीबन ढाई लख बंग भाषी एकत्र होकर अपने एकजुटता का परिचय देंगे, इसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है, आयोजन समिति ने इसकी जानकारी एक वार्ता के दौरान दी, समिति के अध्यक्ष अचीनतम गुप्ता ने बताया की इस बार किसी भी राजनितिक दल से जुड़े व्यक्ति कों उद्घाटन समारोह मे शामिल नहीं किया गया है बल्कि शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों से बंग समाज के प्रतिनिधित्व करने वाले व्यक्तियों के द्वारा उद्घाटन किया जायेगा, वहीँ तमाम आमंत्रित सदस्य जिसमे सांसद, विधायक, प्रसाशनिक पदाधिकारीयों का स्वागत व सम्मानित किया जायेगा.आयोजन मे समाज हित मे चिंतन व भविष्य के योजनाओं पर चर्चा की जाएगी, उन्होंने कहा की दिनभर चलनेवाले उक्त आयोजन में बंग समुदाय के उत्थान, अधिकार, साहित्य सहित सांस्कृतिक आयोजन होंगे. कई संस्था द्वारा प्रदर्शनी व खान पान के स्टाल भी लगाए जाएंगे.इस दौरान शहर के आसपास से आनेवाले ग्रुप नृत्य, गीत व संगीत की प्रस्तुति देंगे. वहां मौजूद लोग डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म का भी आनद उठा सकेंगे.
उन्होंने बताया कि दोपहर बाद झारखंड के लोक कलाकार बादल पाल के गीतों का आनंद बंगभाषी ले सकेंगे, जबकि शाम को कोलकाता से आ रही अनुष्का पात्रा व राहुल सिन्हा जैसे नामचीन कलाकारों के साथ लोग झूमेंगे.