जिसमें महिला मरीजोंको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।जिससे महिलाओं को काफी दिक्कततो का सामना करना पड़ रहा है।
कई दिनों से महिला मरीजों का शिकायत के बाद आज एमजीएम के होमगार्ड जवानों द्वारा करवाई किया गया। महिला वार्ड में बैठे जितने भी बैठे पुरुष थे सबको खदेड़ा गया कुछ युवकों को पकड़ कर उठक बैठक करवाया गया।