आज आखरी रिहलसल परेड गोपाल मैदान में हुआ। जहा जिला के उपायुक्त सहित एसएसपी और परेड में सामिल जवान उपास्तित थे वही पारेड करा कर बारीकी से जांच की गई ।कारण झंडा तोलन गोपाल मैदान में होना है और झंडा तोलन राज्य के मंत्री महोदया करने वाले है । जहा उपायुक्त ने परेड की गरिमा और अनुशासन को बताते हुए कहा झंडा तोलन के समय कोई नही होनी चाहिए।