अयोध्या में प्रभु श्री राम लला विग्रह प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में रामोत्सव मनाया जा रहा है. जगह- जगह धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जा रहे हैं. कहीं जुलूस तो कहीं झांकियां निकाली जा रही है.

Spread the love

सरायकेला

इधर झारखण्ड के भी सभी जिलों में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. सरकार ने सभी सरकारी कार्यालयों में आधे दिन के छुट्टी की घोषणा कर दी है. साथ ही सभी जिलों को अलर्ट जारी किया है, ताकि कहीं भी अशांति की स्थिति उत्पन्न न हो. इधर सरायकेला- खरसावां जिले में भी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर रामभक्तों में उत्साह का माहौल है. जगह- जगह धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जा रहे हैं. पूरे जिले में रामभक्त अपने- अपने तरीके से प्रभु श्रीराम की भक्ति में लीन हैं और इस खास पल को यादगार बनाने में जुटे हैं. वहीं विधि- व्यवस्था संधारण को लेकर जिला प्रशासन भी मुस्तैद है. सभी थानों की पुलिस अलर्ट मोड पर है संवेदनशील इलाकों में भारी संख्या में पुलिस वालों की तैनाती कर दी गई है. इसी कड़ी में सोमवार को जिले के उपायुक्त एवं एसपी सहित तमाम प्रशासनिक पदाधिकारी खरसावां पहुंचे और विधि- व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उपायुक्त एवं एसपी ने सभी पदाधिकारी को विधि- व्यवस्था के संधारण को लेकर विशेष दिशा- निर्देश दिए. साथ ही संवेदनशील इलाकों का भ्रमण कर शांतिपूर्ण तरीके से उत्सव मनाने की अपील की. उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर विधि- व्यवस्था के संधारण को लेकर संवेदनशील इलाकों में विशेष एहतियात को लेकर आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम को लेकर सभी संगठनों के लोगों के साथ बैठक कर शांतिपूर्ण तरीके से उत्सव संपन्न कराने की अपील की. गई उन्होंने जिले वासियों से विधि- व्यवस्था बनाए रखने एवं शांतिपूर्ण तरीके से उत्सव मनाने की अपील की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *