जिसे लेकर जमशेदपुर के सिदगोड़ा स्थित सूर्य धाम में श्री राम मंदिर में मिथिला की महिलाएं आज से तैयारियों में जुट गई है, जैसे श्री राम को किस तरह से स्वागत किया जाय उसको लेकर अभी से ही पूरे विधि विधान से तैयारी कर रही है, श्री राम, लक्ष्मण और माता शीता के वस्त्र, फूल और मिठाइयों से स्वागत शुरू कर दी गई है, आज से ही मैथिली समाज की महिलाएं तैयारियां शुरू कर दी गई है, सभी महिलाएं सिदगोड़ा के सूर्य मंदिर स्थित राम मंदिर में तैयारियां में जुट गई है, कल विधिवत भगवान श्री राम की पूजा अर्चना की जाएगी, सभी महिलाएं पूरी तरह से सज धज कर भगवान श्री राम का स्वागत में लगी हुई है, मैथिली समाज की महिलाएं भगवान के आगमन को लेकर पूरी तरह से तैयारी कर भगवान श्री राम की आगमन की प्रतीक्षा कर रही हैं।