Jamshedpur
श्री राम के परम भक्त हनुमान, भगवान भोलेनाथ और माँ पार्वती, मां दुर्गा, भगवान श्री राम के साथ लक्ष्मण और सीता माता को ठंड से बचाने के लिए, सभी मंदिरों में भगवान को कंबल टोपी गर्म कपड़े पहना दिए गए हैं, जिससे जमशेदपुर के मंदिर के भगवान को अयोध्या जाने के दौरान ठंड ना लगे, और उन्हें किसी प्रकार की परेशानी ना हो अयोध्या जाने के दौरान,
वंही मंदिर में पहुंचने वाले भक्तों का भी कहना है कि जब हम इंसान को ठंढ लगती है तो हमारे देवी देवताओं को भी ठंढ लगती भी क्योंकि वे लोग भी धरती पर अनेकों बार अलग अलग रूपों में पधार चुके है, जिसकी मिशाल है कि रामायण महाभारत जैसी ग्रन्थ की रचना हो चुकी है, इस लिए भगवान को ठंढ से बचने के लिए उन्हें कम्बल, टोपी, और गर्म कपड़े पहनाए गए है,
वंही पुजारी का साफ तौर पर कहना है कि धरती के सभी भगवान 22 जनवरी को अयोध्या जाएंगे और शाम को अपने अपने जगहों पर पुनः विराजमान होंगे, जिसके बाद पूरे देश मे दीपोत्सव मनाया जाएगा, उनका भी मानना है कि 22 जनवरी को अयोध्या जाने में उनके भगवान को किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना हो उसके लिए उन्हें पूरी तरह से तैयार कर दिया गया है, ताकि 22 जनवरी को सभी धरती के भगवान राम जी की प्राणप्रतिष्ठा में सकुशल पहुंचे और भगवार राम के प्राणप्रतिष्ठा का गवाह बन सके।