मिली जानकारी के अनुसार विगत 19 मार्च 2023 को गिरफ्तार हुए जाहिद हुसैन उर्फ विक्की के ऊपर तीन अपराधियों ने गोली चलाई थी इस मामले में जुगसलाई पुलिस ने तीनों अपराधियों को जेल भेज दिया था उसके बाद से जुगसलाई निवासी मोहम्मद मजीद द्वारा लगातार जाहिद हुसैन पर तीनों अपराधियों से समझौता कर लेने का दबाव बनाया जा रहा था, लगातार अपने ऊपर बनता दबाव को देख जाहिद हुसैन ने रविवार देर रात मौका पाकर मोहम्मद मजिद और मानगो निवासी महफूज़ आलम पर मुर्गी चौक के निकट गोली चला दी जिसमें दोनों घायल हो गए दोनों का इलाज टाटा में अस्पताल में चल रहा है जानकारी देते हुए सिटी एस पी ने कहा कि इस मामले में आपसी रंजिश की बात सामने आई है गिरफ्तार जाहिद हुसैन पर बन रहे दबाव को लेकर जाहिद ने मोहम्मद मजीद और महफूज आलम पर गोली चलाई है उन्होंने बताया इस मामले में एक पिस्तौल और दो खोखा बरामद हुआ है