सरायकेला
महिला का नाम सोमवारी हेमब्रम बताया जा रहा है. घटना रविवार सुबह 8 बजे के आसपास की है. बताया जाता है कि महिला को नहाने के क्रम में मिर्गी का दौरा आया और वह केनाल में डूब गई. आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से महिला को एजीएम अस्पताल लाया गया. जहां ईलाज के क्रम में महिला ने दम तोड़ दिया. मृतका का मायका जमशेदपुर के मानगो कुमरूम बस्ती में है और उसे एक बेटी है. घटना के बाद परिजनों में मायूसी छा गई है.
सुमित्रा (परिजन)