चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) चांडिल प्रखंड क्षेत्र के एन एच 33 कांन्दरबेड़ा रघुनाथ मुर्मू चौक पर रविवार को विधायक योजना से निर्मित हाईमास्ट लाइट का उद्घाटन विधायक सविता महतो ने विधिवत शिलापट्ट अनावरण कर व स्विच ऑन कर किया। इस दौरान विधायक ने कहा हाईमास्ट लाइट का निर्माण 7 लाख 74 हाजार 3 सौ रुपये कि लागत से कराया गया। विधायक ने कहा चौक चौराहा पर हाईमास्ट लाइट रहने से राहगीरों को यातायात में काफी सहूलियत होगी। इस मौके पर झामुमो नेता ओमप्रकाश लायेक, झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, सोमनाथ हेंब्रम, मदन मुर्मू, नव किशोर हांसदा, कित्तीवास महतो, मंगल महतो सहित कई लोग उपस्थित थे।