इसमें प्रमुख अधिकारियों और कारपोरेट कंपनियों के पदाधिकारी मौजूद थे. सभी को उनकी जिम्मेदारियां बांटी गई. उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह स्थानीय गोपाल में आयोजित किया जाएगा. जहां मुख्य अतिथि सुबह 9.05 बजे झंडोतोलन करेंगे. परेड और झांकियों के प्रदर्शन को लेकर उन्होंने सभी आवश्यक तैयारियों को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिये. साथ ही झांकियों को आकर्षण रूप देने की बात कही. बेहतर प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया जायेगा. शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे.