चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) ईंमानदारी की मिसाल पेश करने वाले ठेला मजदूर गणेश कालिंदी को चांडिल के लोगों द्वारा सम्मानित किया गया। चांडिल बाजार स्थित राहुल पैलेस सभागार में आयोजित कार्यक्रम में झामुमो के वरिष्ठ नेता सुखराम हेंम्ब्रम ने गणेश कालिंदी को शॉल ओढाकर एवं माला पहनाकर सम्मानित किया तथा आर्थिक सहयोग किया। इस मौके पर सुखराम हेंम्ब्रम ने कहा कि गणेश कालिंदी ने पूरे समाज में ईमानदारी की मिसाल कायम कर एक प्रेरणा का श्रोत बने हैं। उन्होंने कहा कि ईमानदारी रिश्तों एवं समाज में विश्वास का निर्माण करती है। ईमानदारी शब्दों एवं कर्मो में दिखाई देती है। सच्चे अर्थो में गणेश कालिंदी ने लोगों को ईमानदारी का पाठ पढ़ाया। गणेश कालिंदी ने कहा कि सुखराम हेंम्ब्रम हमेशा से ही अच्छे कार्यों के लिए लोगों का उत्साह वर्धन किया है। बता दें कि सोमवार को चांडिल के कालिंदी बस्ती का रहने वाले गणेश कालिंदी को 10 हजार के नोटों से भरा पर्स और एटीएम समेत कई महत्वपूर्ण कागजात मिला था। जिसे वह लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की थी। इस मौके पर विश्वनाथ मंडल, हाड़ीराम सोरेन, वरूण दे, नंदु गुप्ता, बुद्धेश्वर गोप, भास्कर टुडू, शंकर हांसदा, मदन बनर्जी सहित कई लोग उपस्थित थे।