जुगसलाई टाटा पिगमेंट गेट के समीप रेलवे अंडर ब्रिज में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. आज जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने वहां पहुंचकर निरीक्षण किया और गुणवत्ता से कार्य करने का निर्देश दिया । बताते चले कि वर्षों पुरानी इस समस्या से स्थानीय लोग काफी परेशान थे और आए दिन कोई ना कोई दुर्घटना घट रही थी.इसके समाधान को लेकर जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी काफी गंभीर थे। विगत दिनों उन्होंने टाटा कंपनी,रेलवे और जुगसलाई नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी के साथ स्थल का निरीक्षण किया था और जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने का भी निर्देश दिया था और उक्त सड़क पर बिछाई गयी छाई और स्लैग को भी साफ करवाया था।मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे की सड़क काफी जर्जर थी विगत दिनों ही अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया था और जल्द इसका समाधान करने का निर्देश दिया था. विधायक ने और कहा कि क्षेत्र की छोटी समस्या हो या बड़ी उनका कर्तव्य है कि सभी समस्याओं का समाधान हो.
मौके पर मोहम्मद जमील, मनीक मल्लिक, शामू मल्लिक, मिथुम चक्रवर्ती, जीतेंदर सिंह,राजन मिश्रा,दिनेश जायसवाल, मुकेश शर्मा, रंजन पांडेय, प्रतिक सराफ, रूबल सिंह आदि उपस्थित थे.