चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)चांडिल प्रखंड क्षेत्र के जयदा मंदिर के पास यात्री सवार ऑटो टेंपो पलटनें से पांच लोग घायल हो गए। सभी लोग जयदा मंदिर में पूजा अर्चना करने के पश्चात पिकनिक मनाने चांडिल डैम जा रहे थे। इसी दौरान टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में शिला देवी 47, उर्मिला सिंह 40, अनु सिंह 40, बरखा सिंह 45, कुमकुम सिंह 35 सभी आदित्यपुर स्थित मांझी टोला के रहने वाले हैं। सभी को चांडिल अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए एम जी एम जमशेदपुर भेज दिया।