
चांडिल : जमशेदपुर के मानगो थाना एवं नीमडीह थाना की पुलिस टीम के द्वारा जमशेदपुर गोलिकांड के आरोपी नीमडीह थाना अंतर्गत सिंदूरपुर गांव में कादिर के घर कुर्की जब्ती किया। क्या है घटना 8 दिसंबर को मानगो में अपराधी सज्जाद उर्फ टांडा को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या की थी। अपराधियों को पकड़ने गए टाईगर मोबाइल के जवान रामदेव महतो को भी अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में चौड़ा राजू, मोइन, कादिर समेत अन्य पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी।