
झारखण्ड जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत काशीडीह के 16 नंबर लाइन के रहने वाले नितेश गोस्वामी की शादी , मिताली गोस्वामी से 2015 दिसम्बर मे हुई थी, इन दोनों का एक पुत्र भी है, नितेश गोस्वामी एक नंबर का शराबी आदमी था जो शराब के नशे में अपनी पत्नी को हमेशा मरता था और दहेज़ के लिए प्रताड़ित करता था,परिजनों ने जताई आशंका मामला साकची थाना में दर्ज, पुलिस नितेश गोस्वामी एवं उसके पिता को गिरफ्तार कर थाने ले आई, मामले की जांच साकची थाना कर रही है