32 वर्षीय अविनाश प्रसाद जुगसलाई थाना अंतर्गत काली स्थान रोड का रहने वाला है, 16 दिसंबर को अविनाश अपने आस पड़ोस के अन्य तीन साथियों के साथ उज्जैन महाकाल का दर्शन करने के लिए घर से निकाला और टाटानगर रेलवे स्टेशन से शालीमार भुज ट्रेन पकड़ उज्जैन के लिए रवाना हो गया, ट्रेन में B2 में एक सीट और B8 में दो सीट कंफर्म हुआ और एक वेटिंग रहा, अविनाश B2 के बाद अन्य यात्री से बात कर B6 में 45 नंबर सीट पर सफर कर रहा था, और उसके अन्य साथी अन्य कोच में सफर कर रहे थे तभी अचानक सुबह के वक्त जब उसके साथी उसके कोच पर गए तो वह नहीं मिला इस कोच में अन्य यात्रियों ने अविनाश के फोन को उनके साथियों के सुपुर्द कर दिया, अविनाश के दोस्तों ने काफी खोजबीन की पर इस संबंध में कुछ भी जानकारी हासिल नहीं लगी बस इतना पता चला कि किसी बात को लेकर किसी यात्री के साथ अविनाश की बकझक हुई थी और फिर वह ट्रेन के अन्य कोच में जाकर सफर करने लगा, अनुमान लगाया जा रहा है कि झारसुगुड़ा से रायगढ़ के बीच रहस्यमय तरीके से अविनाश लापता हो गया है, इधर इस घटना के संबंध में जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है लगातार परिजनों और साथियों द्वारा खोजबीन की जा रही है पर अब तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया