इसके बाद वह किसी तरह भागकर एमजीएम अस्पताल पहुंचा जहां उसका इलाज किया गया. वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है. यह घटना जहां घटी वह चांडिल थाना क्षेत्र पड़ता है. युवक कश्या अली ने बताया कि वह आजादनगर रोड नंबर 17 का रहने वाला है. वह अपनी बाइक से चाय पीने के लिए पारडीह की ओर जा रहा था कि अचानक से दो अपराधी आए और उस पर गोली चला दी उसने बताया कि वह सारे अपराधी पहले से उसका पीछा कर रहे थे. जब वह पेशाब करने के लिए नीचे उतरा वैसे ही उस पर अपराधियों ने गोली चला दी, जो उसके हाथ में लगी. इसके बाद दोनों अपराधी वहां से भाग निकले. घटना की सूचना अभी चांडिल पुलिस को दी गई है. आपको बता दे की हाल के दिनों में मानगो व आस-पास के एरिया में लगातार अपराधी घटनाएं हो रही है