जलवायु परिवर्तन एवं प्लास्टिक का उपयोग आनेवाले पीढियो एवं भविष्य के लिए घातक – उत्तम चक्रवर्ती नेशनल हॉकर फेडरेशन (सचिव)

Spread the love

जमशेदपुर

आज डिमना रोड जमशेदपुर में नेशनल हॉकर फेडरेशन के द्वारा सिंगल यूज़ प्लास्टिक एवं जलवायु परिवर्तन पर जागरूकता अभियान चलाया गया ।

नेशनल हॉकर फेडरेशन के सचिव उत्तम चक्रवर्ती ने कहा जलवायु परिवर्तन एवं प्लास्टिक का उपयोग हमारे आने वाले पीढियो एवं भविष्य के लिए सबसे खतरनाक है।

उन्होंने बताया जलवायु परिवर्तन से सम्पूर्ण विश्व प्रभावित हो रहा है । बाढ़, आपदा, साइक्लोन, तापमान में बढ़ोतरी, अधिक वर्षा , बिना मौसम के वर्षा होना सब इसी के परिणाम है l इन सभी के प्रभाव से पथ विक्रेता बहुत प्रभावित होते है क्योंकि वे फुटपाथ पर जीविका चलाते है ।
न्यायपूर्ण बदलाव एवं प्लास्टिक के उत्पादन से लेकर पर्यावरण जलवायु , मिट्टी के प्रदूषित होने एवं गंदगी , पशु पक्षी एवं मनुष्य में होने वाली बीमारियों के बारे में आम जनता के साथ पथ विक्रेताओ को विस्तार से बताकर जागरूक किया ।

उन्होंने बताया प्लास्टिक एवं जलवायु परिवर्तन को लेकर जागरूकता अभियान योजनाबद्ध तरीको से शहर के भिभिन्न क्षेत्रों में चलाएंगे जिसमे प्रशासनिक पदाधिकारी, नगर निगम एवं आम जनता से सहयोग की अपील की ।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नेशनल हॉकर , वीरेंदर सिंह, मालती दास,उपेंद्र शर्मा खालिद इकबाल ,बिरेन पोद्दार, राम जी साव. खालिद, पूनम उरांव, अंजना देवी,टिंकू साव, सुबाष पोद्दार,पुन्नी साव,भादू महतो,एवं अनेको पथ विक्रेताओ , एवं कमिटी सदस्यो का अहम योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *