जमशेदपुर शहर में आपराधिक घटनाओं को नकल करने को लेकर सी टी एसपी मुकेश लुणयत ने जिले के सभी ए एस पी सभी डीएसपी सभी थानेदार और नोडल पदाधिकारी के साथ बैठक की।

Spread the love

सी टी एसपी जिले के 2739 बदमाशों की सूची बनाई है। जिसमें डकैती चोरी चिंताई एनडीपीएस जैसे संगीत अपराध शामिल है पुलिस ने यह सूची 1 जनवरी 2021 से 30 दिसंबर 2023 के बीच क्या अपराध के आधार पर तैयार की है जिसमें सबसे ज्यादा उ लीडीह थाना 84 आर्म्स एक्ट के आरोपी है जबकि 43 आरोपी है मानगो थाना क्षेत्र में रहते हैं। ब्राउन शुगर गंज की बिक्री में सीतारामडेरा थाना क्षेत्र सबसे आगे है। यहां ऐसे 80 लोग चिन्हित किए गए हैं। हत्या और रंगदारी के सबसे अधिक आरोपी सोनारी थाना क्षेत्र के है सोनारी में हत्या के 18 और रंगदारी के 19 आरोपी है इसमें कुछ जेल में है जबकि कुछ जेल से बाहर है अपराध और केस के आधार पर बदमाशों पर सीसीए तड़ीपार का प्रस्ताव बनाया जाएगा। जिस पर लगातार निगरानी रखी जाएगी।सी टी एसपी ने कहा अपराधियों की निगरानी के लिए एएसपी तीन डीएसपी के अलावा 17 थानेदार को जिम्मावरी दी गई है। हर थाने में एक नोडल पदाधिकारी होगा। हर सफ्ता मैं खुद बैठकर इसकी समीक्षा करूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *