आपको बता दे की खेल की जगत में वैसे तो अब हमारे जमशेदपुर झारखंड में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है क्योंकि हमारे शहर के दो दिग्गज संस्थाएं जिसमें अपनी अपनी अहम भूमिका निभाकर अपने क्षेत्र के सभी छिपी हुई प्रतिभाशाली बच्चों को तैयार या युद्ध स्तर पर कर रही है इसी कड़ी में तीन प्लेट फुटबॉल एकेडमी एवं अरमौरी ग्राउंड के कोचों के द्वारा प्रतिभाओं को निखारने का काम बहुत ही सहनीय है तफ के कोच जगन्नाथ बड़ा ने बताया कि दिनांक 4 12 2023 को इन दोनों टीमों के बीच आगे ग्रुप 2012-13 का मैच टेंप्लेट फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित होने जा रहा है दोनों टीम में आमने-सामने रहेगी कोच का कहना है कि बच्चे फा के लिए सिलेक्ट हो इसके लिए हम उन्हें तैयारी युद्ध स्तर पर कर रहे हैं चीजों में माता-पिता का भी योगदान अहम भूमिका निभाता है बच्चों ने काफी कुछ हमारे साथ साझा किया और अपने अनुभवों को हमें प्रदान किया टीम के कोच का कहना है कि सभी माता-पिता अपने बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को पहचाने और खेलकूद के प्रति उनके उत्साह को बढ़ाएं इससे उनके बच्चों के बीच की प्रतिभा निखर कर बाहर आएगीl