
इनके द्वारा 500 मरीजों के बिच यह फल वितरण किया गया, इस दौरान समाज के तमाम प्रतिनिधि मौजूद रहे, इनके द्वारा अपने स्थापना दिवस के मौके पर इस अभियान कों चलाया गया, समिति के सदस्यो ने बताया की उनका उद्देश्य केवल मानव सेवा है, आज के इस खास दिवस कों उनके द्वारा आज मानव सेवा कर मनाया जा रहा है, उन्होंने कहा की पुरे वर्ष भर अलग अलग उपलक्ष्य मे उनके द्वारा इस तरह का अभियान चलाया जाता है.