चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का रुचाप पंचायत में आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का शुभारंभ ईंचागढ के विधायक श्रीमती सविता महतो ने किया। इस सिविर में सरकार के द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई एवं योग्य लाभुकों को इसका लाभ दिया गया। इस सिविर में अबुआ आवास योजना का काफी लोगों ने फार्म भर कर जमा किया। इस दौरान चांडिल जिला परिषद सदस्य पिंकी लायेक प्रखंड विकास पदाधिकारी तालेश्वर रविदास, प्रखंड प्रभारी प्रमुख रामकृष्ण महतो, मुखिया शकुंतला देवी, पंचायत समिति सदस्य शीला रानी कुम्हार उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, आपूर्ति विभाग, वन विभाग, उर्जा विभाग, समाज कल्याण विभाग पुनर्वास विभाग, पशुपालन विभाग सहित कई अलग अलग विभाग के सिविर लगाए गए थे। रुचाप पंचायत में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कुल 1345 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 362 आवेदनों का त्वरित निष्पादन किया गया। विधायक ने लोगों से सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का लाभ लेने को कहा।