मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत इस केंद्र का संचालन आर.वी.एस एजुकेशनल ट्रस्ट करेंगी, बता दें इस योजना के तहत वैसे छात्रों कों निशुल्क शिक्षा और तकनिकी ज्ञान प्रदान की जाती है जो किसी कारण वस अपनी शिक्षा को बिच मे ही अधूरा छोड़ चुके है, वैसे तमाम छात्रों कों इस योजना के तहत स्कील ट्रेनिंग दि जाती है जिससे वें फिर से प्रशिक्षित हो और रोजगार से जुड़ सके, इस केंद्र मे सिलाई, सीएनसी मशीन ऑपरेटिंग, ऑटोमोबाइल वयारिंग, सहायक नर्स जैसी स्कील का प्रशिक्षण दिया जायेगा, मौके पर जिला कौशल पदाधिकारी अजय कुमार एवं आर.वी.एस एजुकेशनल ट्रस्ट के एम.डी शत्रुघ्न सिंह ने कहा की इस कैम्पस को अत्याधुनिक शिक्षा उपकरनो से लैस किया गया है, छात्रों कों बेहतर से बेहतर शिक्षा कैसे मिले, इसपर विशेष ध्यान दिया गया है, केंद्र मे शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों कों रोजगार मिल सके इसको लेकर भी कई कंपनियों के साथ करार किया गया है, साथ ही जो छात्र समूह के तहत खुद का व्यापार खड़ा करना चाहेंगे उनके लिए बैंको के माध्यम से ऋण दिलवाने कों लेकर भी ट्रस्ट कार्य कर रही है, ताकि यहाँ से निकलने वाले सभी छात्र – छात्राओं कों सत प्रतिशत रोजगार उपलब्ध हो सके.