सरायकेला रिपोर्ट
रूचाप के डीलर मां दुर्गा महिला समिति द्वारा प्रत्येक माह गरीब उपभोक्ताओं को कम राशन देने के खिलाफ ग्रामीणों ने बुधवार को अनुमंडल कार्यालय के बाहर प्रर्दशन किया. ग्रामीणों ने बताया कि हर माह मां दुर्गा महिला समिति के द्वारा अगस्त महीना में प्रत्येक यूनिट दो केजी कर के चावल दिया हैं. जबकि 5 केजी यूनिट के हिसाब से अंगूठा लिया गया है. अगस्त-सितंबर महीना का अंगूठा लगवाकर सिर्फ एक माह का ही राशन दिया गया है. ग्रामीणों ने कहा कि मां दुर्गा समिति के खिलाफ़ आवश्यक कारवाई किया जाय।इस कार्यक्रम संतोष कर्मकार ,पिंटू आदित्यदेव,तुलसी आदित्य के सैकडो महिलाए पुरुष उपस्थित थे।