बाबूडीह छठ घाट के समीप सामुदायिक भवन मे इस बाबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहाँ तक़रीबन 500 से अधिक छठ व्रतधारियों के बिच सूप, फल,पूजन सामग्री तथा साडियों का वितरण किया गया, संस्था के अध्यक्ष ललित दास ने कहा की संस्था हर पर्व त्यौहार कों जरुरतमंदो के बिच पहूंचकर उनकी सेवा कर मनाता है और इसी के निमित्त आज यह पूजन सामग्री वितरित किया गया, उन्होने तमाम व्रतधारियों एवं शहर वासियों कों त्यौहार की बधाई दी साथ ही सभी के सुख शांति की कामना भी की.