लोक आस्था के इस महापर्व के दौरान जिला प्रशासन में भी अपनी तैयारी युद्ध स्तर पर जारी रखी है, लगातार जिले के उपायुक्त और एसएसपी छठ घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं श्रद्धालु और व्रतधारी को किसी तरह की परेशानी ना हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है, विभिन्न छठ घाट में मजिस्ट्रेट की तैनाती सादे निवास में पुलिस पदाधिकारी की तैनाती छठ घाट में लाइट से लेकर साफ सफाई, गोताखोरों की तैनाती, डेंजर जोन में व्रत धारी या फिर श्रद्धालु ना प्रवेश कर पाए उन स्थानों को चिन्हित करना, पूजा के दौरान यातायात की समस्या उत्पन्न ना हो ऐसे तमाम बिंदुओं पर जिले के उपायुक्त और एसएसपी स्वयं नजर बनाए हुए हैं उन्होंने जमशेदपुर के विभिन्न छठ घाट का निरीक्षण किया,जेनेसी एमएनएसी, जुगसलाई नगर परिषद, और ग्रामीण क्षेत्र में प्रखंड के पदाधिकारी व कर्मचारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया जा रहा है