नहाए खाये के साथ चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ पर्व की शुरुआत हो चुकी है, आस्था के इस महापर्व में चूल्हे से लेकर फल का अपना महत्व है, पर पैदावार कम होने की वजह से फलों के मूल्य में काफी वृद्धि नजर आ रही है परसुडीह मंडी में हर एक फल के मूल्य में काफी बढ़ोतरी देखी जा रही है छठ पूजा में हर एक फल का अपना महत्व होता है अगर हम केले के कांदी की बात करें तो इसका भी एक अलग महत्व है पर इस बार पैदावार कम होने से फल मंडी में अन्य राज्यों से आने वाले फल के वाहन काफी काम आए हैं, काम माल आने की वजह से मूल्य मे बेतहाशा वृद्धि नज़र आ रही, एक तरफ महाजन बढ़ते मूल्य के पीछे पैदावार की कमी बता रहे हैं दूसरी तरफ श्रद्धालुओं की अगर हम बात करें तो उनकी बातों से साफ जाहिर हो रहा है कि महंगाई पर आस्था भारी पड़ रही है भले ही फलों के दाम आसमान छू रहे हैं पर लोक आस्था के इस महापर्व पर श्रद्धालु फलों की खरीदारी करते नहीं चूक रहे