नहाय खाय के साथ चार दिवसीय लोकआस्था का महापर्व छठ शुरू

Spread the love

जमशेदपुर

मानगो चौक पर मानगो मंडल कांग्रेस की ओर से 2100 श्रद्धालुओं के बीच सूप व पूजन सामग्रियों का किया गया वितरण

मंत्री बन्ना गुप्ता ने की शिरकत, कहा श्रद्धालुओं की सुविधा में नहीं होगी कटौती, प्रशासन रहेगी मुश्तैद

नहाय- खाय के साथ ही महान लोक आस्था का महापर्व शुक्रवार से शुरू हो गया है. लौहनगरी जमशेदपुर व आसपास के इलाकों में छठ की तैयारी जोर- शोर से जारी है. इधर छठ व्रतियों की सेवा में सामाजिक और राजनीतिक संगठन जहां पूरी तन्मयता से जुटे हैं वहीं प्रशासन भी मुश्तैदी से छठ घाटों की साफ- सफाई से लेकर विधि- व्यवस्था को संभालने में जुट गई है. शुक्रवार को मानगो मंडल कांग्रेस की ओर से मानगो चौक पर 2100 छठ व्रतियों के बीच सूप व अन्य पूजन सामग्रियों का वितरण किया गया, जिसमें सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने शिरकत की और अपने हाथों से व्रतियों के बीच पूजन सामग्रियों का वितरण किया. इससे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री का मानगो मंडल कांग्रेस की ओर से स्वागत किया गया. स्वास्थ्य मंत्री ने छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं को भरोसा दिलाया कि लोक आस्था के इस महापर्व में प्रशासनिक स्तर पर किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जाएगी. उन्होंने कहा कि पवित्रता के इस पर्व में पवित्रता का पूरा ख्याल रखा जाएगा. उन्होंने क्षेत्र के लोगों को छठ की शुभकामनाएं दी और छठी मैया से राज्य के खुशहाली और तरक्की की कामना की. साथ ही मानगो मंडल कांग्रेस के प्रयासों की सराहना की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *