प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी छठ महोत्सव का सफल आयोजन में समिति के सदस्य जुटे हुए हैं सूर्य मंदिर तालाब समेत पुर मंदिर परिसर में पेंटिंग एवं सफाई का कार्य अंतिम चरण में है तालाब की पूरी सफाई के बाद तालाब में पानी भरा जाएगा साथी तालाब के भीतर और बाहर आकर्षण विद्युत साज की जाएगी। वहीं समिति इस बार 1100 लोगों को निशुल्क पूजा सामग्री वाटे करेगी। वही इस बार लोक गायिका निशा पांडे और ममता रावत के द्वारा भजन संध्या की प्रस्तुति करेंगी।