पुलिस से उपहार मिलने पर बच्चों के चेहरे खिले नजर आए. एसपी ने बच्चों के साथ फुलझड़ियां जलाकर दीपावली मनाई और उनकी खुशियों में शामिल हुए. इस अवसर पर एसपी किशोर कौशल ने कहा कि जिला पुलिस का प्रयास है कि जो बच्चे अपने परिवार से दूर रहते हैं उनकी दिवाली भी अच्छे से मने और वह भी अपनेपन का अहसास कर सके. इस तरह की दीपावली मना कर बच्चे भी काफी खुश हैं. पुलिस का यह छोटा सा प्रयास है कि वह लोगों से जुड़कर उनकी भावनाओं और समस्याओं को समझते हुए बेहतर कार्य करने की कोशिश करे.