कहा बगैर एसडीओ की अनुमति और चिन्हित स्थल पर पटाखा बेचनेवालों पर की जाएगी कार्रवाई
दीपावली को लेकर बाजार सजने लगे हैं. सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में हर साल पटाखा कारोबारी थाना रोड के अलावे जहां- तहां पटाखे बेचते थे, जिससे बाजार में जाम की स्थिति बन जाती थी और बाजार में अनहोनी की आशंका बनी रहती थी. मगर इस बार थाना प्रभारी ने पटाखा कारोबारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि एसडीओ के आदेश और प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थल के बजाय जहां- तहां पटाखा बेचते पाए जानेवाले कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वैसे देखना यह दिलचस्प होगा कि थानेदार के इस आदेश का पटाखा कारोबारी कितना पालन करते हैं. बताने कि हर साल प्रशासन द्वारा पटाखा बेचने के लिए स्थान चिन्हित किया जाता है, मगर पटाखा कारोबारी जहां- तहां पटाखे की दुकान सजाकर खुलेआम पटाखा बेचते नजर आते थे. वैसे इस बार थानेदार का मिजाज बदला बदला नजर आ रहा है.